वादिनी मुकदमा कल्पा देवी पुत्री जयंत्री ग्राम - देहदुआर थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 22.08.23 को 1. रामसुधार चौहान 2. मदन मोहन 3. आद्याप्रसाद पुत्रगण स्व0 बनकट चौहान 4. रमावता पत्नी रामसुधार 5. कंसा पत्नी मदनमोहन 6. पवन चौहान पुत्र मदनमोहन 7. गौतम पुत्र आद्या चौहान 8. हीरामनी पत्नी आद्या चौहान व आद्या चौहान की तीन बहुँ व मदन मोहन की बहुँ नाम अज्ञात समस्त निवासीग्राम देहदुआर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा आवेदिका की ईट की दीवाल तोडकर उठा ले गये तथा मना करने पर गाली गलौज व मारपीट किये । उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 347/23 धारा 327/427/323/504/506/34 भादवि बनाम 08 नफर पंजीकृत किया गया था । दिनांक 22/08/23 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.रामसुधार पुत्र बनकट 2.रमौता पत्नी रामसुधार 3. हीरामनी पत्नी आद्दाप्रसाद चौहान 4. कुसुम पत्नी पवन चौहान 5. सोनी पत्नी श्यामसुन्दर 6. बच्चा चौहान पुत्र मदन चौहान निवासीगण ग्राम देहदुआर थाना बरदह आजमगढ को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 23/11/23 को उ0नि0 कमला सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. गौतम चौहान पुत्र आद्या चौहान ग्राम देहदुआर थाना बरदह आजमगढ 2. नगीना चौहान पत्नी गौतम चौहान साकिन देहदुआर थाना बरदह आजमगढ़ को ग्राम भीरा से समय 10.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।