देवल संवाददाता, अतरौलिया, आज़मगढ़। स्थानीय क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव में शुक्रवार को त्रिमूर्ति स्मृति उपवन का भव्य उद्घाटन राज्य मंत्री (गन्ना विकास एवं चीनी मिल, उत्तर प्रदेश सरकार) संजय सिंह गंगवार ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद बस्ती अरविंद चौधरी, विधायक कप्तानगंज अतुल चौधरी, महामंत्री किसान मोर्चा घनश्याम सिंह पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक विश्वनाथ वर्मा व अमरनाथ वर्मा तथा उनके परिवार ने राज्य मंत्री का अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह, ऋषिकांत राय, विनोद राजभर समेत कई वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का अभिनंदन किया।
राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि यह मेरे लिए पुनीत अवसर है कि मुझे आजमगढ़ के अतरौलिया विधानसभा में आने और स्वर्गीय रामबदन वर्मा, रामकेदार वर्मा व रामवचन वर्मा (आईएएस) की स्मृतियों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं यहां पहली बार जरूर आया हूं, लेकिन आखिरी बार नहीं।
गन्ना किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने 2017 के बाद सबसे पहले फेक गन्ना किसानों के सट्टे बंद कराए और स्मार्ट गन्ना किसान योजना लागू की। नई तकनीक और वैज्ञानिक गोष्ठियों के माध्यम से किसानों को सहफसली खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे लागत कम और उत्पादन अधिक हो रहा है। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ कोऑपरेटिव चीनी मिल पर किसानों का कोई बकाया नहीं है, सरकार किसानों की हर जायज मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है।
मीडिया के सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता बिना संघर्ष सब कुछ पाने वाले हैं, इसलिए “बेतुकी बातें” करते हैं। उन्होंने कहा कि 2027 में सपा यूपी से पूरी तरह साफ हो जाएगी और एनडीए बिहार में भी सरकार बनाएगी। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बोले, जिसकी परवरिश घोटाले के पैसे से हुई हो, वह क्या नेतृत्व करेगा। बिहार प्रतिभाशाली युवाओं की धरती है, एक बिहारी सब पर भारी।
कार्यक्रम का संचालन हरीश तिवारी ने किया। अंत में आयोजकों ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जय नाथ सिंह, विनोद राजभर, ऋषिकांत राय, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडेय, नीरज तिवारी, संतोष यादव, जितेंद्र सिंह गुड्डू, रामचंद्र जायसवाल, हर्षित सिंह, जयकिशन पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, लालजी सिंह, सुभाष निषाद व ब्रह्मदेव सिंह प्रदीप पांडे जय किशन पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
