देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार को जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने लोढ़ी स्थित वृद्धाश्रम में वृद्ध माताओं व बुजर्गो को मिष्ठान के साथ ही अन्य उपहार भेंट किया। वृद्धों, विधवाओं को मिष्ठान, दीप, मोमबत्ती, फल-फूल, स्वेटर व शाल उपहार इत्यादि वितरित कर जिलाधिकारी ने उनसे संवाद करते हुए कुशल क्षेम पूछा। उन्होंने कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कई बुजुर्ग अपने परिवार से अलग इस वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। ऐसे बुजुर्गों की देखभाल करना हम सब का दायित्व है, ताकि वे बेहतर ढंग से जीवन व्यतीत करते हुए खुश रहे। इसके अतिरिक्त डीएम ने जनपद वासियों को दिपावाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। कहा कि वृद्धा आश्रम में रह रहें बुजूर्ग व वृद्ध माताओं को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए, उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के रह रहे जो बुजुर्ग जिनके साथ कोई नहीं रहता उनके साथ मिलकर दीपावली की खुशीयां मनाएं। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरियां, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशू शेखर शर्मा, अपर सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, वृद्धा आश्रम संचालक आदि मौजूद रहे।