कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के चक बसहिंया गांव में एक अजीबोगरीब घटना ने पुलिस और ग्रामीणों को हैरान कर दिया है। मालपुर निवासी मुरली साधु (45) 10 सितंबर को लापता हो गए थे। उनकी भतीजी प्रियंका ने 15 सितंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। 27 सितंबर को आलापुर थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर में नदी से एक शव मिला, जिसे परिवार ने मुरली का बताया और पोस्टमॉर्टम कराया गया। लेकिन 19 अक्टूबर को गांव के एक नाले में फिर से शव के अवशेष मिले, जिनके पास मुरली के कपड़े, चप्पल, माला और चाबी थी। परिवार ने इसे भी मुरली का शव बताया। अब सवाल उठ रहा है कि पहला शव किसका था? थाना अध्यक्ष अजय प्रताप ने बताया कि अवशेषों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच चल रही है। यह रहस्य पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रहस्यमयी मामला एक व्यक्ति के शव की दो बार हुई पहचान पुलिस जांच में जुटी
अक्टूबर 19, 2025
0
Tags