देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना मुबारकपुर क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने मलिकसूदनी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है।जबकि पूर्व में तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार, एक अक्टूबर को थाना मुबारकपुर पर पीड़िता के पिता द्वारा तहरीर दी गई थी कि लगभग 25 दिन पूर्व रात्रि 9 बजे नलकूप चालू करने गई उनकी पुत्री के साथ ग्राम चांड़ी निवासी आदित्य उर्फ पिलुआ पुत्र रामाश्रयर, तथा ग्राम पियरोपुर निवासी सुमित पुत्र लालधर और अभिषेक पुत्र रामचंद्र ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। आरोप है कि घटना का वीडियो भी बनाया गया था, जिसे बाद में प्रिंस पुत्र लालधर निवासी पियरोपुर द्वारा वायरल किया गया।
इस संबंध में थाना मुबारकपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पांडेय द्वारा की जा रही है।
पूर्व में तीनों अभियुक्त आदित्य उर्फ पिलुआ, सुमित और अभिषेक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर शशि मौलि पांडेय मय हमराह पुलिस बल क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की तलाश में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर वांछित अभियुक्त प्रिंस पुत्र लालधर निवासी पियरोपुर, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ को मलिकसूदनी मोड़ के पास से रात में गिरफ्तार कर लिया ।