वहीं गर्बा डाण्डिया नृत्य प्रतियोगिता में प्री प्राईमरी वर्ग में कक्षा यूकेजी अदिति गुप्ता प्रथम, नर्सरी अद्विता सिंह द्वितीय, यूकेजी मानवी रघुवंशी एवं कक्षा 1 रूद्राक्षी सोनकर तृतीय, प्राथमिक वर्ग में पर कक्षा 5 की अदिति गुप्ता को प्रथम स्थान, कक्षा 5 की ही भूमि पाण्डेय को द्वितीय स्थान एवं कक्षा-3 की कृति यादव को तृतीय स्थान एवं 5 उच्च प्राथमिक वर्ग में छात्राओं को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उच्च प्राथमिक वर्ग में कक्षा-7 की समृद्धि जायसवाल को प्रथम स्थान, कक्षा 6 की प्रियांशी को द्वितीय स्थान एवं कक्षा-6 की ही छात्रा रिद्धि गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दीपोत्सव की बधाई देते हुये विद्यालय प्रबन्धक बृजेश जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पंकज मौर्य, राहुल यादव, प्रशांत शुक्ला, किशन गुप्ता, दिव्यांशु गुप्ता, मंजुला पाण्डेय, अंजली सिंह, शिखा सिंह, किरन पाल, पूजा यादव, संगीता चौहान, नूर फात्मा, प्रगति यादव, प्रतिभा यादव, शाल्वी सिंह, रीमा, ज्योति गिरि, संतोषी सरोज, सौभाग्य जायसवाल समेत तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि की उपस्थिति रही।