आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जगदीशपुर स्थित सरिता बिहार कालोनी में संचालक मंगल कुशवाहा के आवास पर 11वां छठी मैया का कार्यक्रम हुआ जहां तमाम माताओं एवं बहनों में बड़े ही उत्साह से कार्यक्रम का आनन्द लिया। साथ ही इस मौके पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को भी आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डायरेक्टर विशाल जौनपुरिया, मैनेजर विकास मौर्य, एंकर मंगल कुशवाहा, आर्टिस्ट सीमा यादव, अर्जुन यादव, कलाकार सुशील कुमार, रमाशंकर चौहान, रिंकी, पिंकी, सिंगर पिंकू मासूम, सूर्य प्रकाश, पीहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)