कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर के बसखारी रोड पर स्थित भानमती स्मारक महाविद्यालय मे मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना था भानमती स्मारक महाविद्यालय के प्रबंधक श्री संजय राजभर,भानमती स्मारक महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.राम सुफल राजभर,प्राचार्य डॉ.कृपानाथ विश्वकर्मा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रहे कार्यक्रम के दौरान अध्यापिकाओं ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए नारी शक्ति का सशक्त होना अनिवार्य है। प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह महिलाओं का सम्मान करे और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करे भानमती स्मारक महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.राम सुफल राजभर ने मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह अभियान महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा तथा सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुड सीखने, अपने अधिकारों को जानने और किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में तत्काल संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृपाराथ विश्वकर्मा ने युवा कल्याण विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।