देवल संवाददाता, सोनभद्र के दुद्धी कस्बा के मलदेवा गांव में गुरुवार की आधी रात दामाद ने अपने ममेरे ससुर की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। अचानक हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। आरोपी मनोरोगी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
चोपन निवासी दारा प्रसाद पुत्र मुन्ना गुरुवार को अपने ससुराल मलदेवा गांव में आया था। रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक उठा और घर से बाहर निकलकर गाली गलौज करने लगा। इसी दौरान बिरहा सुनने जा रहा बगल में रहने वाले ममेरे ससुर का चचेरा भाई उमेश पठारी (52) ने विरोध जताते हुए टोका तो दारा ने उसपर हमला बोल दिया।
लाठी-डंडे से उनके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर घर के लोग मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में उमेश को सीएचसी दुद्धी ले गए, जहां चिकित्सक डॉ. वरुणा निधि ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर सीओ राजेश कुमार राय, कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह और कस्बा चौकी इंचार्ज जयशंकर राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी दारा प्रसाद पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से असामान्य व्यवहार कर रहा था। वह तीन दिन पहले भी घर से निकलकर आसपास के लोगों से झगड़ा कर चुका था। अचानक हुए इस हमले से परिजन और गांववाले स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।