कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अंबेडकर नगर में एम्बुलेंस सेवा की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 9 बजे एक व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर मौके पर पहुँची 102/108 एम्बुलेंस के चालक पुनीत और ईएमटी नागेन्द्र शराब के नशे में पाए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्साधिकारी अम्बेडकरनगर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों कर्मियों के मेडिकल परीक्षण के आदेश दिए। परीक्षण में दोनों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना सेवा प्रदाता संस्था GVK-MRI को दी गई, जिसके बाद एम्बुलेंस चालक पुनीत एवं ईएमटी नागेन्द्र की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं।
सीएमओ ने स्पष्ट किया कि एम्बुलेंस सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई घटना संज्ञान में आती है तो तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराएं ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।
“एम्बुलेंस सेवा जीवन रक्षा का कार्य करती है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीर अपराध के समान है।”
