कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकरनगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों द्वारा क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म पर लगे सीसी कैमरे वा टीन सेड को तोड़कर छतिग्रस्त कर देने के मामले मे अहिरौली पुलिस को मिली तहरीर.
मामला थाना क्षेत्र के खेंवार गांव का है शिकायतकर्ता ने अहिरौली थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. शिकायतकर्ता बिक्रम सिंह, बिक्की,ने बताया कि गांव में चल रहे 6अक्टूबर को रामलीला के कार्यक्रम में हमारी व्यस्तता होने के कारण पोल्ट्री फार्म पर नहीं जा सके लेकिन रात में रामलीला समाप्ति होने के बाद जब पोल्ट्री फार्म के पास पहुंचे तो वहां देखा कि बाहर लगे सीसी कैमरे वा पोल्ट्री फार्म पर लगे टीन सेड को अराजक तत्वों द्वारा तोड दिया गया है जिसको देख शिकायत करता हतप्रभ हो गया दरवाजे को खोलकर सीसी कैमरा चेक किया गया तो दिख की दो अज्ञात नकाबपोश लाठी डंडों से लैस होकर आए और सीसी कैमरे पर वार करते हुए तोड़कर उठा ले गए. अब देखना है की सीसी कैमरे में कैद अराजक तत्वों के बीडियो के अनुसार अहिरौली पुलिस कब तक खोज पाने मे सफल हो पाती है.