देवल संवाददाता, आज़मगढ़। शहर कोतवाली की पुलिस ने 210 किलोग्राम पटाखा (कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार की शाम मुखबिर की सूचना पर की गई।
जानकारी के अनुसार,शानईवार की देर शाम पुलिस टीम ने फरासटोला क्षेत्र में छापेमारी कर अभियुक्त निशार अहमद पुत्र सद्दन अहमद निवासी मुहल्ला फरासटोला एलवल, थाना कोतवाली, जनपद आज़मगढ़ को नियमानुसार हिरासत में लिया।
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से करीब 210 किलोग्राम पटाखा बरामद किया गया है। जब्त किए गए पटाखों की बाजार कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।