कंधरापुर, आजमगढ़। दिनांक 26.10.2025 को थाना कन्धरापुर पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर यह अभियोग पंजीकृत किया गया कि एक व्यक्ति द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट, छेड़खानी एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान, चिकित्सीय परीक्षण एवं उपलब्ध वीडियो साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि अभियुक्त ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया। विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर अभियोग में धारा 74 बीएनएस का लोप कर धारा 64 बीएनएस की वृद्धि की गई। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के क्रम में, दिनांक 29.10.2025 को उ0नि0 मयंक कृष्ण उपाध्याय मय हमराहीगण द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग ड्यूटी एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त श्रीकान्त उर्फ लूंसी पुत्र गिरधारी निवासी गोधपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ को सेहदा अंडरपास (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे) से समय लगभग 12:42 बजे दोपहर गिरफ्तार किया गया।
