धीरज, देवल संवाददाता, आज़मगढ़। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ को स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 10 नई सफाई गाड़ियां प्राप्त हुई हैं। इसमें 7 मैजिक वाहन और 3 ई-रिक्शा शामिल हैं, जो नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम उर्फ मंसूर, प्रबंधक फास्ट फाउंडेशन रुस्तम बाबा, एसडीएम प्रियंका सिंह, जलकल विभाग की जेई निधि राय, इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा, सफाई निरीक्षक, सभासद अतुल सिंह, तथा फास्ट फाउंडेशन के कर्मचारी बी.एम. तनवीर, इरफान खान, मोहम्मद आरिफ, इरफान अहमद, बाबू, विवेकानंद सिंह, मनीष सोनकर, दुर्गा प्रसाद यादव, मजीद खान और भोला यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम उर्फ मंसूर ने कहा कि—
“सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत आजमगढ़ नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जो संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उनका उपयोग पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि आजमगढ़ नगर प्रदेश के सबसे स्वच्छ नगरों में शामिल हो।”
इन गाड़ियों के मिलने से नगर में कचरा निस्तारण और सफाई कार्यों में गति आएगी तथा नागरिकों को एक स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा।
