देवल, ब्यूरो चीफ, सलखन/सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार स्थित वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग पर सलखन रेलवे पुल के समीप एक चाय दुकान के सामने सोमवार की अलसुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक खड़ी ट्रक नं० यूपी63 टी/1956 जिसका दाहिना पिछला चक्का ब्लास्ट होकर खड़ी हैं तथा सड़क के किनारे डिवाइडर नीचे बने नाली में औधे मुंह मृत ट्रक चालक का शव पड़ा देख लोगों ने डायल 112 और चोपन पुलिस को अवगत कराया । सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताते हैं कि चालक बीरु 36 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी कोटा सोनभद्र ट्रक मालिक रिंकू तिवारी मिर्जापुर का ट्रक लेकर मिर्जापुर से शक्तिनगर जा रहा था।जिसकी रविवार की मध्य रात्रि के पश्चात सलखन बाजार स्थित वाराणसी- शक्ति नगर मुख्य मार्ग पर खड़ी ट्रक के नीचे डिवाईडर से सटे नाली के समीप उक्त ट्रक चालक का शव औधे मुंह मिला है जिसके कान के उपर चोट की निशान भी देखा गया है ।मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।