देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिले में जुगाड़ सिस्टम से मानक विहीन संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाकर सीज की कार्रवाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सीएमओ सहित प्राइवेट अस्पताल के नोडल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी किया। बाद उन्होंने मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय में आईसीयू की व्यवस्था के साथ ही बंद पड़े डिजिटल एक्स-रे मशीन को चालू कराने की मांग किया।
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्र ने कहा कि बीजेपी सरकार में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त है। 25 लाख आवादी वाले इस जनपद में मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय में आईसीयू की सुबिधा मरीजों को नहीं मिल रही है। अस्पताल के चिकित्सक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए गंभीर बीमारी से ग्रसिल मरीजों को अन्यत्र रेफर कर रहे है, जिससे समय से उन्हें उपचार की सुबिधा न मिलने से अक्सर मरीजों की मौत हो जाती है। यही नहीं, जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन बंद होने से मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। मजबूरी में मरीज बाहर प्राइवेट अस्पतालों में एक्स-रे करा रहे है। हड्डी विभाग के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को इंप्लांट की खरीद बाहर से दोगुनी दामों में चहते दुकान से खरीदने की सलाह देते हैं।