देवल संवाददाता, आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील मुख्यालय स्थित सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र का अधीक्षण अभियंता (विद्युत वितरण मंडल, आजमगढ़) दिग्विजय सिंह ने उपखंड अधिकारी (फूलपुर) भूप सिंह के साथ सुबह 10:30 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपकेंद्र पर एसएसओ रमोध बिंद, आशीष पाल और अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
अधीक्षण अभियंता ने हाल ही में स्थापित 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर, लोड, स्विच यार्ड और विद्युत कंट्रोल रूम में लगे सभी फीडरों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसओ रमोध बिंद से फीडरों के माध्यम से होने वाली विद्युत आपूर्ति और टैपिंग की विस्तृत जानकारी ली। सभी व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर अधीक्षण अभियंता ने संतुष्टि जताई।
निरीक्षण के दौरान दिग्विजय सिंह ने अवर अभियंता (सुदनीपुर) को बकाया बिजली बिलों की वसूली में तेजी लाने, बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, उपखंड अधिकारी (फूलपुर) को समय-समय पर निरीक्षण और समीक्षा करने का आदेश दिया। इस अवसर पर रमोध बिंद, आशीष पाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।