कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम नरियांव जहांगीरगंज निवासी मौलाना मोहम्मद कमाल कैंसर हराओ बेदारी मुहिम से समाज सेवा की नई इबारत लिख रहे हैं।उनकी इस मुहिम से जिले के अब तक दर्जनों कैंसर रोगियों का इलाज कराया जा चुका है।
मोहम्मद कमाल ने बताया कि जिले के कस्बा नेवारी जहांगीरगंज निवासी हाजी अब्दुल रहमान के परिवार में भी कैंसर रोगी मिलने एवं मेरे अजीज दोस्त मो जुबेर के पारिवारिक कैंसर की बीमारी ने मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया उसी दिन से मैंने इरादा किया कि कैंसर के सभी मरीजो की मदद करने का फैसला कर लिया मेरे द्वारा कैंसर हराओ बेदारी मुहिम की शुरुआत सन 2018 में की गई जो आज तक निरंतर जारी है। कैंसर हराओ बेदारी मुहिम में सबसे ज्यादा सहयोग कैंसर रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर मामून खान बी.आर. डी. मेडिकल कॉलेज गोरखपुर का योगदान रहता है। श्री कमाल ने बताया कि उनके गांव के ही मोहम्मद जुबेर की माता को कैंसर हो गया था उस समय मैं और मोहम्मद जुबेर उनके इलाज के लिए अनेकों अस्पतालों में ले गए परंतु उनकी माता कैंसर से हार गई और अंत में उनकी मृत्यु हो गई।
उसके कुछ वर्षों बाद मोहम्मद जुबेर को भी कैंसर हो गया उनकी उम्र उसे वक्त लगभग 42 वर्ष की थी कैंसर की जानकारी होने पर उनके पिता के साथ मैं भी मुंबई के प्रसिद्ध डॉ सुल्तान प्रधान से इलाज कराया गया और वह ठीक हो गए। परंतु रुटीन चेकअप के लिए राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध अस्पतालों में रुटीन चेकअप के लिए बहुत दुश्वारियां उठानी पड़ी इसी बीच कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मामून खान से मुलाकात हुई बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मामून खान की देखरेख में रुटीन चेकअप चलता रहा इसी बीच डॉ मामून खान ने दोबारा कैंसर रिपीट होने की सूचना दी डॉ मामून खान के नेतृत्व में कैंसर रोगी मोहम्मद जुबेर की कीमो थेरेपी से इलाज शुरू किया गया। 56 कीमोथेरेपी होने के बाद डॉक्टर मामून खान ने जांच कर बताया कि कैंसर के सेल्स नेगेटिव है डॉक्टर मामून खान की देखरेख में मोहम्मद जुबेर कैंसर को हराने में कामयाब हुए।
डॉ मामून खान कैंसर हराओ बेदारी मुहिम से जुड़ते हुए कैंसर को मात देने में अपना अहम किरदार निभा रहे हैं।
मौलाना कमाल और डॉक्टर मामून खान ने अंबेडकरनगर जिले के मो जुबेर, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सुहेल, हाफिज शोएब , जुबेर अहमद, सोनू चौबे, अकील अहमद सहित दर्जनों कैंसर रोगियों की कैंसर हराओ बेदारी मुहिम के माध्यम से मदद की गई। मौलाना कमाल की जानिब से कैंसर हराओ बेदारी मुहिम में जिले के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा ने भी सहयोग करने का ऐलान किया है।