कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।सेवा पखवाड़ा के क्रम मेंदिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अनुशंसा अनुसार" स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान "मनाने एवम् शासन के दिशानिर्देश के क्रम मे जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत आज महामाया राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में त्रिभुवन दत्त (एम एल ए) की प्रतिभागिता रही।प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव जी ने माननीय त्रिभुवन दत्त जी का स्वागत करते हुए शिविर में ले कर आए जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित पटेल और अन्य चिकित्सक पहले से ही उपस्थित थे। त्रिभुवन दत्त ने मरीजों के साथ वार्तालाप किया और उनको दी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया। मरीजों के हित में किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम और शिविर के सतत अयोजन हेतु त्रिभुवन दत्त ने प्रधानाचार्य के साथ साथ चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों और कर्मचारियों की सराहना की।
स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अनुशंसा अनुसार" स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान " एवम् सेवा पखवाड़ा का सतत अयोजन
सितंबर 22, 2025
0
Tags