कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।किसी भी राष्ट्र की समृद्धि और विकास का मार्ग विद्यालयों से होकर जाता है जहां शिक्षक भावी नागरिकों का निर्माण करते हुए सुयोग्य नागरिकों को राष्ट्र के सेवार्थ समर्पित करते हैं इसलिए गुरूवंदना के साथ मेधावी विद्यार्थियों की समय की आवश्यकता है। उक्त बातें अपर जिला जज श्री भारतेंदु गुप्ता ने रविवार को एकेडमिक रिसर्च सोसाइटी,उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सर्वोत्कृष्ट शिक्षक और मेधावी विद्यार्थियों के अलंकरण हेतु आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जानेमाने अधिवक्ता और प्रखर मोटिवेशनल स्पीकर अजीत सिंह तथा शानदार संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र ने किया। मालूम हो कि उक्त एकेडमिक रिसर्च सोसाइटी,उत्तर प्रदेश शिक्षाजगत और समाज सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले लोगों को राष्ट्र स्तर पर सम्मानित करती रही है।उसी के क्रम में अबकी बार यह कार्यक्रम अंबेडकर नगर की आलापुर तहसील में आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में पांच सर्वोत्कृष्ट शिक्षकों का चयन करते हुए आचार्य नरेंद्रदेव सम्मान -2025 से विभूषित किया गया।जिनमें गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के प्रधानाचार्य डॉ.कप्तान सिंह, राजकीय हाई स्कूल,फरीदपुर कुतुब की प्रधानाचार्य डॉ. तारा वर्मा,आदर्श जनता इंटर कॉलेज, टांडा के निरंजन लाल,मो0शफी नेशनल इंटर कॉलेज,हंसवर के मो.असलम खान तथा लोकमान्य ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज के शिक्षक पवन कुमार दुबे को आचार्य नरेंद्रदेव सम्मान अपर जिला जज एवं सोसाइटी के निदेशक तथा मोटिवेशनल स्पीकर अजीत सिंह ने प्रदान किए।इस अवसर पर जिले के पांच सौ से अधिक ऐसे विद्यार्थियों को भी प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह और अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में पच्चासी प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया था।इसी के साथ क्षेत्र के सभी प्रधानाचार्यों,विचार परिवार के पदाधिकारियों और टॉपर विद्यार्थियों के अभिभावकों को समारोह में अलंकृत किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम को समाजसेवी राहुलदत्त, डॉ.महेंद्र प्रताप सिंह,प्रधान वीरेंद्र तिवारी, निदेशक डॉ पवन तिवारी तथा मनीष मिश्र और अन्यान्य वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजक मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में पंडित हौसला प्रसाद मिश्र, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुनीत द्विवेदी,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य रेखा,भाजपा नेता गंगा मिश्र,पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता हरि प्रसाद यादव सहित क्षेत्र और जिले के नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।