देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना कप्तानगंज पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को उ0न0 प्रिन्स मिश्रा मय टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कौड़िया से ही कप्तानगंज की ओर जा रहे किशन उर्फ कृष्णा पुत्र राजेश यादव, निवासी मठगोविन्द थाना कप्तानगंज को संदिग्ध रूप से रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। अभियुक्त पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान न्यायालय भेज दिया गया।