देवल संवाददाता,आजमगढ़। सपा कार्यालय के पास ब्राह्मण समाज के लोगों ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अखिलेश यादव का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी जाहिर की।
ब्राह्मण समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अवनीश अवस्थी IAS के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया। समाज के सदस्य रिशु मिश्रा ने कहा कि अखिलेश यादव ने हाल ही में अवनीश अवस्थी IAS के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और लगातार ब्राह्मण समाज के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं। यही कारण है कि ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है।
इस मौके पर ब्राह्मण समाज के लोग सपा कार्यालय के समीप इकट्ठा हुए और अखिलेश यादव का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी प्रकट की। इस अवसर पर रिशु मिश्रा ने कहा कि अब ब्राह्मण समाज अपना अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और समाज के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर समाज के सम्मान के खिलाफ कोई बयान आता है तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपस्थित लोगों ने इस दौरान नारेबाजी कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
इस विरोध प्रदर्शन में जयकिशन पांडेय, धीरज मिश्र, अभिषेक पांडेय, दुर्गा पांडेय, नवीन राय, अमन सिंह, रविशंकर तिवारी, रामनिवास सिंह समेत कई समाज के लोग उपस्थित रहे।