देवल संवाददाता, आज़मगढ़। नए कप्तान के जिले में कदम रखने से पहले ही कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरजनपदीय गिरोह के शातिर अपराधी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कई जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका था। उसके कब्जे से लूट के रुपये, तमंचा, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
एसपी सिटी ने बताया कि बीती रात लगभग एक बजे मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बाग लखराव गांव से तमसा नदी के पास घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश शिवम यादव पुत्र बैजू यादव निवासी शनिचरा थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से 5700 रुपये, एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक और अवैध असलहा बरामद किया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 6 सितंबर को कोठरा मुसहर बस्ती से महिला की चैन और बाली छीनी थी। इसके अलावा 23 जुलाई व 16 सितंबर को थाना उभाव जनपद बलिया क्षेत्र में महिलाओं से बैग, चेन और अंगूठी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। 16 सितंबर की ही घटना में विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर फायर भी किया था। लूटे गए आभूषण बेचकर आपस में रुपये बांटे गए थे।