देवल संवाददाता, आजमगढ़ । जनपद के गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत आजमगढ़ बिलरिया मुख्य मार्ग पर पटवध सरैया बाजार स्थित कयाड़ नदी पर वर्षों से अधर में पड़े अर्ध निर्मित पुल को लेकर सेठारी ,श्रीनगर (सियरहां) ,सरैया बाजार, मानपुर, चांदपुर,पटवध कौतुक आदि गांव के ग्रामीणों द्वारा सोमवार को सुबह लगभग 11:00 बजे प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों की मांग थी कि इस पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरे किये जाय जिससे लग रहे जाम और दुर्घटनाओं से राहत मिल सके। शादी विवाह के समय में लोग घंटों घंटों जाम के झाम में फंसे रहते हैं। यह पुल का निर्माण अंग्रेजों के जमाने का हुआ है पुल सकरा होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं कितने लोगों ने तो अपनी जान भी गवां दी है। कितने लोग विकलांग हो गए। जिसको देखते हुए 7 से 8 वर्षों पहले वहीं बगल में नए पुल निर्माण के लिए पैसा आवंटित कर दिया गया लेकिन इतने दिनों बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य अधूरा रहा जिससे पूरे क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले को लेकर कई बार मीडिया तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मामला शासन प्रशासन तक पहुंचाया गया लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। इस पुल से रोजाना लाखों लोगों का आना-जाना होता है। हजारों की संख्या में गाड़ियां चलती हैं। यह रोड देवरांचल तथा महराजगंज, रौनापार,जीयनपुर,राजे सुल्तानपुर तक संचालित होता है। इस रोड से तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भी आवागमन रहता है। लेकिन सभी चुप्पी साधे हुए हैं। अब देखना यह है कि ग्रामीणों के इस प्रदर्शन के बाद शासन प्रशासन की निद्रा कब भंग होती है। इस प्रदर्शन में संतोष पासवान, सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, उमेश राय, संतोष राय, कैलाश लाल श्रीवास्तव, सोनू राय, अदालती पासवान ,हरिनाथ राजभर, श्रीपति प्रजापति, जेपी राय, अमरजीत सरोज, आशुतोष राय,उमाशंकर राय, रिखई वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों का हंगामा, अधूरा पड़ा पुल जल्द पूरा कराने की उठी जोरदार मांग
सितंबर 01, 2025
0
Tags