देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगर के मां वैष्णों माडल पब्लिक स्कूल व बरेला मंदिर परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महिला थाना पुलिस ने मौजूद महिलाओं एवं छात्राओं को सुरक्षा व साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया। छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के साथ गुड टच-बेड टच के बारे में बताया गया।
मां वैष्णों माडल पब्लिक स्कूल में महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज ने छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों मसलन 181, 108, 1090, 1098, 118 व 112 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्राओं को गुड टच बेड टच की जानकारी देते हुए उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि यदि किसी भी छात्रा को स्कूल आने व जाने के दौरान कोई व्यक्ति परेशान करता है, तो इसकी तत्कार सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाली छात्रा का नाम गोपनीय रखते हुए शोहदों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा महिला थानाध्यक्ष ने पोस्को एक्ट, बाल शोषण से बचाव, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम के साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं मसलन कन्या सुमंगला योजना. बाल सेवा योजना आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाचार्य के अलावा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व नीतूयति, सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा आदि मौजूद रहीं। इसी तरह बरेला मंदिर परिसर में भी पुलिस ने कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा व साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया। महिला थानाध्यक्ष ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों को जागरुक कर उन्हें योजनाओं और कानून की जानकारी देना तथा समाज में महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ बनाना है।