यह एक हफ्ते में दूसरी बार है कि दोनों देशों की सरकारों के प्रमुखों ने सकारात्मक संदेशों के जरिए संबंधों को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की प्रशंसा की और द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप के भारत आने की संभावना है।