पैसे के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वालो के दबाव के चलते युवक ने कर ली थी आत्महत्या
दीदारगंज, आजमगढ़। दिनांक 14.08.2025 को वादी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरे भाई को मधुकर पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ जो कुशल गांव बाजार में अवैध अस्पताल एवं मेडिकल स्टोर चलाते हैं और अवैध तरीके से बीस्सी चलाते है और अधिक ब्याज पर पैसा बाटते हैं, जिसमें 10 से 12 अन्य लोग भी शामिल हैं, जिसमें मेरे भाई शिवआसरे छोटे भाई को भी यह लोग अपने झांसे में लेकर अपने जाल में फंसा लिए और मेरे भाई से सादा ब्लैंक चेक भारतीय स्टेट बैंक शाखा कुशलगांव जिला आजमगढ़ का बिना दिनांक का जिस पर सिर्फ मेरे भाई से जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिए, उस चेक का नंबर 835878 है और मेरे भाई से काफी पैसा ले लिए थे, जिसमें 5 लाख की दो बीस्सी और दो-दो लाख की पांच बीस्सी कुल मिलाकर 20 लाख रुपए ले लिए और जब मेरा भाई अपना पैसा वापस मांगा तो उसे जान से मारने और बलात्कार के मुकदमे में फर्जी ढंग से फसाने की धमकी डाक्टर मधुकर देने लगे और मेरे भाई से और पैसा देने के लिए दबाव बनाने लगे। मेरे भाई ने मुझे बताया तो मैं भी डक्टर मधुकर के अस्पताल पर गया जो कुशलगांव में स्थित है। उनसे पूछा कि आप लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, आप मेरे भाई का पैसा वापस कर दीजिए, लेकिन यह नहीं माने। मेरे भाई पर बराबर पैसा देने के लिए दबाव बनाते रहे और मुकदमे में फसाने जो चेक उपरोक्त लिए थे उसे पर ब्लैंक चेक पर बहुत ज्यादा पैसा लिखकर खाते में डालकर चेक बाउंस कराकर मुकदमा करके पैसा वसूलने की धमकी देते रहे। मेरा भाई शिवआसरे, डक्टर मधुकर और अन्य के धमकी और प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 26 मई 2025 को अपनी दुकान के ऊपर छत पर तीन सेट में फांसी लगाकर जान दे दिया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 227/25 धारा 108, 351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। दिनांक 17.09.2025 को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त मधुकर मिश्रा पुत्र स्व0 पारस नाथ निवासी करुई थाना दीदारगंज आजमगढ उम्र 46 वर्ष को दीदारगंज चौराहे से समय करीब 8.45 बजे गिरफ्तार किया गया।