देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना पुलिस ने चोरी के सामान और अवैध चाकू के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला ग्राम देउरपुर सराय का है, जहाँ वादिनी रीता पुत्री लालता राम ने थाना कप्तानगंज में तहरीर दी थी कि बीते 31 अगस्त की रात को ग्राम निवासी श्रवण कुमार उर्फ लूला पुत्र रामनाथ उर्फ नाथू राम ने उनके पैर से पायल उतारकर चोरी कर ली। जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और पायल लेकर फरार हो गया। इस पर थाना कप्तानगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक प्रिंस मिश्रा ने कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी श्रवण कुमार को मंगलवार को कप्तानगंज के छाता का पुरा ओवर ब्रिज से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से एक चाकू और चोरी की गई सफेद धातु की पायल बरामद हुई। इस आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई और आयुध अधिनियम की धारा 4/25 के तहत अलग से मुकदमा संख्या 268/2025 दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त श्रवण कुमार उर्फ लूला निवासी ग्राम देउरपुर थाना कप्तानगंज को विधिक कार्यवाही के बाद मा० न्यायालय भेज दिया गया।