एशिया कप 2025 के 10वें मैच के लिए दर्शकों से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम स्टेडियम भरा हुआ था, लेकिन मैदान के बाहर तो अलग ही हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा था।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक समय होटल से बाहर ही नहीं निकली, जिससे अंदाजा लगाया जाने लगा कि शायद अब टूर्नामेंट का सबसे बड़ा बॉयकॉट होने वाला है।
वजह थी 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुआ नो-हैंडशेक विवाद, जिसमें पीसीबी ने ये कह दिया था कि अगर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया जाएगा तो वह टूर्नामेंट से बॉयकॉट कर लेगी, लेकिन आईसीसी ने मैच रेफरी को हटाने की मांग को खारिज कर दिया। आखिरकार अंत में पाकिस्तान ने बॉयकॉट फैसले से यू-टर्न लिया और यूएई के खिलाफ मैच खेलने उतरी। बॉयकॉट नहीं करने के फैसले की पीसीबी की वजह बताई।
PCB ने बताई पाकिस्तान के बॉयकॉट नहीं करने की वजह
दरअसल, पीसीबी और एसीसी चीफ मोहसिन नकवी ने प्रेस से बातचीत में बताया कि क्यों पाकिस्तान ने बॉयकॉट के फैसले से यू-टर्न लिया। उन्होंने कहा,
बता दें कि आईसीसी ने अपने लेटर में पीसीबी को लिखा, कि जांच पीसीबी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दी गई जानकारी के आधार पर की गई थी। हमने रिपोर्ट को उसके मूल रूप में लिया, लेकिन उसके साथ कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ या सबूत प्रस्तुत नहीं किए गए थे।
पीसीबी के पास पूरा मौका था कि वह अपनी टीम के खिलाड़ियों के बयान भी शुरुआती रिपोर्ट के साथ जमा करे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। आईसीसी ने साफ कहा कि मैच रेफरी की ओर से किसी भी तरह की गलती नहीं हुई।