देवल संवाददाता, गोरखपुर ।नीट छात्र के परिवार वालों से सोमवार सुबह सीएम योगी मिले। सीएम ने परिवार वालों को पांच लाख रूपये का चेक देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही अफसरों को परिवार की हर समस्या को दूर करने का निर्देश दिया।
गोरखनाथ मंदिर में सुबह पिपराइच के रहने वाले नीट छात्र दीपक गुप्ता के परिजन पहुंचे। सीएम योगी ने मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया। उन्हें मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाई का आश्वासन दिया। पांच की आर्थिक सहायता देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान सांसद रवि किशन, पिपराइच विद्यायक महेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे।
यह है मामला
15 सितम्बर की रात पिपराइच निवासी नीट छात्र दीपक गुप्ता की गांव में घुसे पशु तस्करों ने हत्या कर दी थी। गुस्साये ग्रामीणों ने एक पशु तस्कर को पकड़ कर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। इस दौरान पहुंची पुलिस ने पशुतस्कर को छुड़ाने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव कर दिया था। इसमें एसपी समेत दरोगा घायल हो गए थे। विगत दिनों मेडिकल कालेज में भर्ती घायल पशु तस्कर की मौत हो गई।