कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।तमसा नदी में युवक का उतराता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या के बाद शव नदी में फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव तमसा नदी से बाहर निकालकर मर्चरी हाउस भिजवा दिया है।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर नसीरपुर गांव की कुछ महिलाएं तमसा नदी की तरफ पशुओं के चारे के लिए घास काटने गई थी। वहां नदी में उन्होंने किसी का शव उतराता हुआ देखा। गुहार पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव नदी से बाहर निकलवाया और पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। सिर पर लाल रंग का गमछा लपेटे हुए लोअर और शर्ट में युवक का शव करीब 45 वर्ष की उम्र का दिख रहा है।
अज्ञात युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि युवक की किसी जगह पर हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया होगा और बहते हुए यहां तक पहुंचा है। शव की स्थिति देखने से लगता है कि यह दो-तीन दिन पुराना है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। शव की फोटो अन्य थानों में भेज कर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।