देवल संवाददाता, मऊ। मोहम्मद अंसारी अधिवक्ता को सामाजिक तथा भाईचारे शांति शिक्षा गरीबों की मदद तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सम्मान के लिए एवं जन कल्याणकारी कर्म योगदान के लिए उन्हें फूल माला अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह जी ने मंच से सबके सामने उनके कार्यों की सराहना की,हिंदू युवा वाहिनी जैसे धार्मिक सामाजिक मंच से किसी मुस्लिम को सम्मानित देना यह दर्शाता है,कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और गंगा जमुना तहजीब को आगे बढ़ाया जा रहा है।यह सम्मान दर्शाता है कि कार्य केवल जाति या धर्म देखकर नहीं बल्कि मानवता और समाज सेवा के आधार पर सराहे जाते हैं। इससे आपसी भाईचारा और एकता को मजबूती मिलती है,अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी समाज मै सकारात्मक सोच को बल मिलेगा
हिंदू युवा वाहिनी की ओर से मोहम्मद अंसारी का सम्मान इस बात का प्रतीक है,कि समाज सेवा और अच्छे कार्य की कोई धार्मिक सीमा नहीं है,यह एक सद्भाव एकता और आपसी सम्मान का बेहतरीन उदाहरण है।मोहम्मद अंसारी ने कहा इस सम्मान से मुझे और प्रेरणा मिली और मुझे समाज के लिए देश के लिए राष्ट्र के लिए कार्य करने के लिए बल मिला।मोहम्मद अंसारी अधिवक्ता ने हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह जी एवं पूरी टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।