देवल संवाददाता, आजमगढ़। नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने वाले इनामी अभियुक्त को थाना कोतवाली पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है। आरोप है कि आरोपी ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर झूठे आश्वासन देकर कई लोगों से पैसे ऐंठे थे।
शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी आदर्श राय उर्फ भैया राय को मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ एक्जिट टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया। आरोपी बस्ती जिले का निवासी है और लखनऊ में किराये के मकान में रह रहा था। उसके खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू जारी किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने टीबी अस्पताल में कार्यरत एक वरिष्ठ लिपिक और उसके पुत्र से यूपीपीसीएल में सहायक अभियंता पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग दो लाख रुपये ठगे। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।