देवल संवाददाता, आजमगढ़। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के अध्यक्ष सरफराज आलम ने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए खुद कमान संभाल ली है। सोमवार की सुबह गुपचुप तरीके से उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र का दौरा किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई इलाकों में फैली गंदगी और अव्यवस्था पर नाराजगी जताई।
चेयरमैन सरफराज आलम ने बताया कि विभागीय लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते पिछले छ: महीनों से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इसके लिए हर स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएंगे।" उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ सख्त सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
दौरे के दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए और आम जनता से भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की। स्थानीय लोगों ने चेयरमैन के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि शहर में जल्द ही स्वच्छता के हालात सुधरेंगे।