आमिर, देवल ब्यूरो ,गौराबादशाहपुर, जौनपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मझवारा मायंक सुल्तानपुर में आयोजित प्रान्तीय ज्ञान विज्ञान मेला में सरस्वती शिशु मन्दिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर के भैया बहनों ने 11 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 5 कांस्य पुरस्कार प्राप्त करके प्रान्त में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
गोल्ड मेडल पाने वाले बच्चों में आरोही साहू, आस्था जायसवाल, देवानन्द मिश्रा, शाश्वत अग्रहरि, आदित्य मौर्य, उमंग मौर्य, शौर्य सिंह, ऋषभ विश्वकर्मा, अंशिका यादव, अंशिका पाल हैं। सिल्वर मेडल पाने वालों में आराध्या साहू, श्रेया गौतम, दीपिका यादव हैं। वहीं कांस्य पदक पाने वालों में सृष्टि सिंह, अंजलि, नंदिनी, आकांक्षा प्रजापति, साक्षी, राखी प्रजापति, आराध्या सोनकर, अभय राव, कुणाल प्रजापति, आरम्भ गौतम हैं।
विद्यालय के आचार्य आशुतोष मिश्रा, विकास सेठ, प्रतीक्षा राय, दीपक यादव, राजेश जी ने समस्त भैया बहनों की तैयारी विशेष सहयोग प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी ने समस्त भैया—बहनों सहित उनके तैयारी करने वाले आचार्यों को बधाई दिया।