देवल संवाददाता, रवि प्रताप ,मधुबन। प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने रविवार को मधुबन में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। मधुबन के बनियाबान तिराहा पर स्थापित संविधान निर्माता भारत रत्न डा. बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं शहीद स्मारक पर आजादी के आंदोलन में अपनी शहादत दिएवीर सपूतों की वीरता को पुष्प अर्पित कर नमन किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मंगरू प्रसाद गुप्त के घर सिद्धा अहिलासपुर पहुँच कर उनसे मुलाकात की और मधुबन के विकास की रूपरेखा पर चर्चा की। जबकि राष्ट्रीय सैंथवार,मल्ल स्वाभिमान मोर्चा मधुबन द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित पूर्वज स्मृति दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा के आयोजन को सम्बोधित किया। ऊर्जा मंत्री ने मधुबन के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए यहां खुद के द्वारा कराये गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। कहा कि यह शहीदों की धरती है और इससे मेरा एक विशेष प्रकार का लगाव है। इस लिए जब भी यहां के लिए कोई विकास कार्य का प्रस्ताव मेरे पास आता है,मैं उसको ना नहीं कर पाता। मेरे द्वारा यहां विकास के दर्जनों कार्य कराये गए हैं और आगे भी होते रहेंगे। मल्ल समाज के गौरव रहे राजा माधव मल्ल,राजा नत्थ मल्ल एवं फतेहपुर बहादुर मल्ल को याद करते हुए कहा कि आज उनके वंशजों द्वारा भव्य आयोजन कर उनको याद करने एवं श्रद्धांजलि देने का काम कर रहे हैं,यह सराहनीय है। इस दौरान मल्ल समाज के लोगों द्वारा अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में ऊर्जा मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। मंत्री ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने और यथा संभव इसे पूरा करने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा मधुबन द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों लोगों ने अपना रक्त दान किया।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फतहपुर मंडाव प्रवीण कुंवर सिंह (शुभम),शिवानंद मल्ल,मधुबन के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया,सभासद जितेन्द्र मल्ल, सभासद राजकुमार,बृजेश मल्ल, विपिन चन्द मल्ल,सभासद निलेश राजरत्नम,पंकज मल्ल,नरेंद्र मल्ल निराला,विकास मल्ल,स्वदेश मल्ल,अमित कुमार गुप्ता,पप्पू मल्ल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।