देवल संवाददाता, मऊ। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला प्रोवेशन अधिकारी के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग की टीम हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन एवं वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा राज इंटर कॉलेज बकवल मऊ में अध्यापक एवं अध्यापिका तथा बालिकाओं को न दहेज लेने न दहेज देने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया कि दहेज एक सामाजिक अभिशाप है। दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961 के अंतर्गत दहेज से कोई ऐसी सम्पत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति अभिप्रेत है जो विवाह के समय या उसके पूर्व या विवाह के पश्चात किसी समय विवाह के एक पक्षकार द्वारा विवाह के दूसरे पक्षकार को या विवाह के किसी पक्षकार के माता-पिता द्वारा या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा विवाह के किसी भी पक्षकार को या किसी अन्य व्यक्ति को,या तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष दी गई है,या दी जाने के लिए करार की गई। दहेज लेना व देना कानूनी अपराध है। साथ ही बालिकाओं को विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में भी जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम,वन स्टॉप सेंटर की टीम तथा विद्यालय से निदेशक रवि प्रकाश सिंह,प्रधानाचार्य विशाल सिंह तथा समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहीं।साथ ही साथ बाल कल्याण समिति द्वारा भी दहेज न लेने न देने हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह,मजिस्ट्रेट/सदस्य अनिता सिंह यादव, मजिस्ट्रेट/ सदस्य रमाशंकर यादव, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अर्चना राय,सेंटर मैनेजर संध्या सिंह,जेंडर स्पेशलिस्ट राखी राय,जेंडर स्पेशलिष्ट तृप्ति राय, शाहबाज अली उपस्थित रहे।