आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। विश्व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए जौनपुर जिले के पानदरीबा क्षेत्र मीरघर की महिलाओं और बच्चियों ने मिलकर पौधारोपण अभियान चलाया। इस मौके पर सभी ने संकल्प लिया कि वे सिर्फ पेड़ लगाने के साथ साथ उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी निभाएंगी।
महिलाओं ने कहा कि हर लगाया गया पेड़ आने वाली पीढ़ियों की सांसों की गारंटी है। पौधारोपण अभियान में बच्चियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
यह पहल स्थानीय स्तर पर हरियाली बढ़ाने और समाज को जागरूक करने की मिसाल बन गई है।