देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सोनभद्र जिले में 16 सितंबर को मोदी सम्मान समारोह का आयोजन सोन पैलेस चंडी तिराहे पर किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में
दिलीप सिंह पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव कुमार गोंड समाज कल्याण राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहेंगे।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि आधुनिक भारत के शिल्पी पीएम मोदी के जन्मदिन के इस अवसर पर सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें शिक्षा, साहित्यिक क्षेत्र और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में योगदान देने वाले लोग शामिल होंगे। कहा जो व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, साहित्यिक जगत में अपनी छाप छोड़ी है या सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में अग्रणी रहे हैं, उन्हें उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा पिछले कुछ वर्षों में अपने विद्यालयों में उच्चतम प्रदर्शन कर अपने अभिभावकों और संस्थानों का मान बढ़ाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। मिश्रा ने जोर देकर कहा कि विद्यार्थियों के साथ ही उनके शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को भी इस समारोह में स्थान दिया जाएगा। उन्होंने उल्लेख किया, विद्यार्थी और शिक्षक किसी भी समाज की उन्नति का आधार होते हैं। उन्हें सम्मान देकर हम उन्हें देश और समाज के विकास के लिए प्रेरित करना चाहते हैं, जो एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यह समारोह न केवल पीएम मोदी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का माध्यम बनेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर योग्य व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास है। आयोजकों का मानना है कि इससे सोनभद्र जिले में सामाजिक जागरूकता और उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा। समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेने की संभावना है। इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, भाजपा शहर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, आलोक रावत आदि मौजूद रहे।