आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी आठ टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट का13वां संस्करण 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित करनी वाली पहली टीम बनी। घरेलू मैदान पर भारत अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ सात ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण में पहुंचेंगी। हाइब्रिड मॉडल लागू होने के चलते पाकिस्तान टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो 29 अक्टूबर को यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा। अगर नहीं कर पाती है तो गुवाहाटी में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई में 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला कोलंबो या नवी मुंबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान की जीत और हार पर वेन्यू का चयन होगा। जीती तो कोलंबो और हारी तो नवी मुंबई में फाइनल आयोजित होगा।
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए सभी टीमें नीचे दी गई हैं:-
भारत:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
रिजर्व खिलाड़ी:- तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, सयाली सतघरे
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, फरगना हक, रुब्या हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारुफा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, शांजिदा अख्तर मघला, निशिता अख्तर निशी, सुमैया अख्तर
इंग्लैंड: नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिन्सी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, मेली केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहु
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह।
रिजर्व: गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी, वहीदा अख्तर
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन कप्प, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे। रिजर्व: मियां स्मिट
श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, विश्मी गुणरथने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोदानी, मल्की मदारा, अचिनी कुलसूर्या।