आमिर, देवल ब्यूरो ,सिद्दीकपुर, जौनपुर। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो० आर० बी० कमल के दिशा निर्देश में डा० सरिता पाण्डेय विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग एवं डा० पूजा पाठक (नोडल नारी सशक्तिकरण अभियान) के समन्वय और सहभागिता से शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में हुआ जिसका शुभारंभ विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सकों के उपस्थिति में हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए परामर्श प्राप्त किया।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं को उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, गर्भावस्था से संबंधित जटिलताएं सहित अन्य स्त्री रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने संतुलित आहार लेने समय-समय पर जाँच करवाने तथा स्वच्छ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।डाक्टरों ने यह भी बताया कि ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों की रोकथाम सम्भव है। यदि समय रहते जांच करायी जाय और लक्षणों की अनदेखी न की जाय। शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर तथा प्रेगनेंसी की जांच भी की गयी और बीमारियों के निदान हेतु निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। चिकित्सकों ने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं जैसे एनीमियां, उक्तरक्त चाप, मधुमेय आदि से बचाव के उपाय भी बतायें। साथ ही स्तनपान, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष सत्र आयोजित किया गया।
ग्रामीण/स्थानीय महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नियमित रूप से दूर-दराज के गाँवों में भी होने चाहिए जहां शिक्षा के अभाव में एवं शहर से दूर होने के कारण महिलाओं के अन्दर चिकित्सा से संबंधित जागरूकता का आभाव है। इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के चिकित्सा शिक्षक डा० स्वाती विश्वकर्मा, डा० रेनू कुमारी, डा० प्रीति विश्वकर्मा, डा० सारिका निषाद, डा० प्रियांशी, डा० स्मृति, डा० सविता, डा० ऋचा, डा० संदीप सिंह, नर्सिंग अधिकारी, एमबीबीएस छात्र/छात्राएं, मरीज, तीमारदार आदि उपस्थित रहे।