देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले क दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में सियार काटने से घायल एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने गद्दोपुर बाजार में दीदारगंज-अंबारी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय आदर्श कुमार पुत्र मोहन निवासी बिहटा, जो कक्षा चार का छात्र था और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, 24 अगस्त को किसी कार्य से बाहर गया था। रास्ते में उसे सियार ने काट लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे गद्दोपुर स्थित एक निजी क्लीनिक पर लेकर गए। डॉक्टर ने इलाज शुरू किया और परिजनों को भरोसा दिलाया कि बच्चा ठीक हो जाएगा।
ग्रामीणों ने डॉक्टर को बताया कि सियार पागल हो सकता है, लेकिन डॉक्टर ने दवा देकर घर लौटने को कहा। नियमित दवा देने के बावजूद आदर्श की तबीयत बिगड़ती गई। पांच दिन पहले स्थिति खराब होने पर परिजन उसे फिर क्लीनिक ले गए, जहां डॉक्टर ने फूलपुर सीएचसी ले जाने की सलाह दी। वहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने इलाज से हाथ खड़ा कर दिया। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव लेकर गद्दोपुर बाजार पहुंचे और सड़क जाम कर दी। उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस पहुंची और क्षेत्राधिकारी किरनपाल सिंह तथा उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने मौके पर आकर समझाया। अधिकारियों ने आरोपित डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खुला।