देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना सरायमीर पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के सात हजार रुपये नकद, आभूषण, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
थाना सरायमीर क्षेत्र में हाल ही में दो चोरी की घटनाएं हुई थीं। पहली घटना बीते 10 सितंबर को खरेवां मोड़ पर स्थित ग्यास मेडिसिन सेंटर में हुई, जहाँ दुकान का शटर तोड़कर 8 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। इस संबंध में वादी ग्यासुद्दीन ने मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरी घटना 21 अगस्त को माधुरी सिंह पत्नी भानुप्रताप सिंह के घर पर हुई थी, जहाँ से चोरों ने चाँदी का पायजेब, करधन और 10 हजार रुपये नगद चोरी किया था।
इन घटनाओं की जांच में लगी पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति ग्राम खानकाह रेलवे क्रॉसिंग के पास किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। सूचना पर उ0नि0 पंकज यादव व उ0नि0 अभिषेक सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे और दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शाकिब पुत्र रियाजुद्दीन निवासी नई बाजार व लालमन पुत्र हरिनाथ निवासी खरेवा थाना सरायमीर के रूप में हुई।
तलाशी में अभियुक्तों के पास से एक तमंचा , जिंदा कारतूस व 3200 रुपये नकद मिले, जबकि लालमन के पास से 3800 रुपये नगद व एक जोड़ी पाजेब बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने दोनों घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि खानकाह में चोरी किए गए करधन को बेच दिया गया था, जबकि पाजेब बेचने की फिराक में थे। ग्यास मेडिसिन सेंटर से चुराए गए रुपये आपस में बांट लिए थे। तमंचा उन्होंने लोगों को डराने-धमकाने के लिए रखा था।
बरामदगी व स्वीकारोक्ति के आधार पर शाकिब के खिलाफ आर्म्स एक्ट व चोरी की धाराओं में तथा लालमन के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।