कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।किशोरी बालिकाओं के शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा सम्मान व मानवाधिकारों की रक्षा करने एवं बालविवाह, दहेजप्रथा, अशिक्षा, भ्रूणहत्या, घरेलूहिंसा, महिलाहिंसा, बालमजदूरी, को जड़ से समाप्त करने व कार्यस्थलीय उत्पीड़न को रोकने हेतु सभी नागरिकों व स्टेकहोल्डर्स को उनके अधिकारों व जिम्मेदारियों पर सचेत करने के लिए 6 दिनों तक गतिशील नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर हजारों लोगों को जागरूक कर सामुदायिक संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया गया।
किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम अम्बेडकरनगर व जन विकास केन्द्र भितरीडीह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नुक्कड़ नाटकों को सम्बोधित करतीं हुई सचिव गायत्री ने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर जन भागीदारी को बढ़ाने व विभिन्न वर्गों को प्रेरित करने के नुक्कड़ नाटक एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस आयोजन से जहां एक तरफ लोगों की समझदारी बढ़ी है तो वहीं दूसरी तरफ किशोरी बालिकाओं में भारी उत्साह एवं नेतृत्व क्षमता विकसित हुई है।
सोशल एक्टिविस्ट मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 6 दिनों से अकबरपुर विकासखंड के ताराखुर्द व चन्दनपुर न्याय पंचायत के आलमपुर अखई, अलमापुर, इस्माइलपुरगंज, हसनपुर, नवानगर, कजरी, सिसानी, चंदनपुर, अखईपुर, बिहलोलपुर, कोड़रा, अल्लीपुर, उसकी, नसीरपुर, ताराकला, डड़वा, कौड़हा, नौतोरवा, भितरीडीह में नाट्यशाला के जरिए विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर लोगों के विचारधारा को परिवर्तित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इसमें सामाजिक संदेश, कम समय अवधि, सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन, स्थानीय भाषा का प्रयोग, दर्शकों की सहभागिता, ऊर्जावान प्रस्तुति, और संदेशोन्मुख प्रक्रिया को अपनाया गया। यह पारंपरिक रंगमंच से अलग और इसका उद्देश्य जनता में चेतना जगाना और सामाजिक परिवर्तन लाना है। जनपद जौनपुर से आए मुख्य कलाकार गोविन्द व उनकी टीम के साथी कलाकार उपासना वन्दना श्रीराम धीरज राज एवं करतार द्वारा बेहद मनमोहक व शानदार प्रस्तुति की गई।
नुक्कड़ नाटकों को सफल बनाने में अंजू कोटेदार, ज्योति, कुसुम, कमालटेलर, आंगनवाड़ी सुरमिला, चांदनी लीडर, रीमा रूपेश के साथ अनुपम धीरेन्द्र निरकला छोटेलाल लक्ष्मी विजेन्द्र गुलशन विनोद मिश्रा व मोहम्मद सेराज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।