देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पेड़ है तो प्रांण है अभियान के तहत रविवार को रावर्ट्सगंज विधानसभा के किरहुलिया व सैदा गांव में पौध रोपण किया गया। इस अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दर्जनों पौधों को रोपित कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। बतादें कि इस अभियान के तहत अब तक जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में करीब 56 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है।
समाजसेवी संदीप मिश्रा ने बताया कि पेड़ों के अंधाधूंध कटान से पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। दूषित पर्यावरण से समाज में फैल रही गंभीर बीमारियों की चपेट में आकर लोग काल के गाल समा रहे हैं। लोगों में एक से बढ़कर एक बीमारियां देखी जा रही है। कहा कि इन बीमारियों से निजात पाने के लिए सभी को बढ़चढ़ कर पौध रोपण करना चाहिए। क्योंकि पेड़-पौधों से न सिर्फ पर्यावरण संतुलन बना रहता है, बल्कि बारिश भी अच्छी होती है। उन्होंने जनपद वासियों से अधिक से अधिक पौध रोपण करने की अपील किया।
एक सवाल पर समाजसेवी संदीप मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा शुरू की गई पेड़ है तो प्रांण है अभियान के तहत अब तक जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में करीब 56 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है। खास बात यह है कि इस पौध रोपण अभियान में ग्रामीण बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। बताया कि पौध रोपण के दौरान ग्रामीणों को रोपित पौधों की सुरक्षा की शपथ भी दिलायी जाती है। इस कारण अब तक रोपित किए गए अधिकांश पौधे जीवित हैं। कुछ ही सालों में पौधे बड़े होकर एक
विशाल वृक्षा के रूप में दिखाई देंगे। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों को विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर श्रीकांत बिंद, शत्रुधन बिंद, आकाश चौहान, विजय चौहान, लल्लन जयसवाल, दिनेश बिंद, रामदास सिह पटेल, अनिल बिंद, शिवा बिंद, राजकुमार विश्वकर्मा, प्रदीप जायसवाल, कृष्ण कांत गोंड, अमनाथ पासवान, सदीप जायसवाल, रुद्र चन्द्रवंशी आदि मौजूद रहे।