आमिर, देवल ब्यूरो ,मल्हनी, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर गांव में बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी लालमन ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनका पुत्र घर से लगभग 500 मीटर दूर एक शीशम के पेड़ के नीचे झुलसा पड़ा हुआ है। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां दो मासूम बच्चों के शव पड़े हुए थे। शव की पहचान लालमन के 15 वर्षीय पुत्र किशन के रूप में हुई। वहीं दूसरे शव की पहचान ग्रामीणों ने उसी गांव के निवासी बुधीराम के 13 वर्षीय पुत्र अतुल के रूप में की।
इस घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी मच गई। रोते-बिलखते परिजनों ने दोनों शवों को घर लाकर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बच्चों की मौत हुई है।मृतक किशन के पिता लालमन ने बताया कि उन्होंने सुबह करीब 11 बजे ही मौसम खराब होते देख बच्चों को घर पर रहने की हिदायत दी थी, लेकिन किशन ने पिता की बात पर ध्यान नहीं दिया और यह दर्दनाक घटना घट गई। लालमन ने बताया कि वे मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके तीन पुत्र हैं, जिनमें किशन सबसे छोटा था। बुधवार दोपहर जब बारिश शुरू हुई तभी मौत की खबर ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
दूसरे मृतक की पहचान 13 वर्षीय अतुल के रूप में हुई। परिजनों ने जब फोन पर अतुल की मौत की सूचना उसके पिता बुधीराम को दी, तो वह चीख-चीखकर रोने लगे और कहा- मेरा परिवार उजड़ गया। परिजनों ने बताया कि बुधीराम के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। चार बच्चों में अतुल तीसरे स्थान पर था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बुधीराम ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके गुजारा करते हैं।