देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। अनपरा थाना व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक ट्रक से 6420 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 75 लाख रूपए बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर की पहचान जसवीर सिंह उर्फ शेरा पुत्र स्व बलवीर सिंह निवासी ग्राम बालाचक थाना तरनतारन जिला तरनतारन पंजाब के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनपरा थाना व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिंगरौली मध्य प्रदेश के मोरवा थाना क्षेत्र से अनपरा थाना क्षेत्र से होकर बिहार प्रान्त में होने वाले आगामी चुनाव में उपयोग के लिए ले जायी जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा। पुलिस को यह कामयाबी अनपरा क्षेत्र के भारत ह्युम इंडस्ट्रीज नामक बंद पड़े करहिया स्थित बन्द भट्टे के पास से मिलीं। तस्कर ने ट्रक में 740 पेटी में कुल 6523 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जसवीर सिंह उर्फ शेरा पुत्र स्व बलवीर सिंह निवासी ग्राम बालाचक थाना तरनतारन जिला तरनतारन पंजाब उम्र करीब 50 वर्ष के रूप में की गई। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि 4 सितम्बर को कर्नाल (हरियाणा) से उसे एक ट्रक सौंपा गया था, जिसमें शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उक्त ट्रक उसे पोपिन्दर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा सौंपा गया, जो लुधियाना (पंजाब) का निवासी है। पोपिन्दर सिंह द्वारा अभियुक्त को निर्देशित किया गया कि वह इस ट्रक को बिहार राज्य के भीतर किसी निश्चित स्थान तक पहुंचाए, जिसका विवरण आगे चलकर फोन या अन्य माध्यम से दिया जाएगा। अभियुक्त को बताया गया कि वह केवल ट्रक को बताए गए स्थान तक पहुंचाए और वहां खड़ा कर दे। उक्त ट्रक को लेकर अभियुक्त ने हरियाणा से प्रस्थान किया और अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), रामपुर (उत्तर प्रदेश), बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश), रीवा (मध्य प्रदेश), सिंगरौली (मध्य प्रदेश) होते हुए अभियुक्त ने जनपद सोनभद्र में स्थित अनपरा क्षेत्र में प्रवेश किया। अभियुक्त का उद्देश्य बिहार राज्य की सीमा में प्रवेश करने का था, किन्तु अनपरा क्षेत्र में पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली गई, जिसके फलस्वरूप ट्रक में अवैध रूप से लदी शराब की खेप बरामद हुई।