देवल संवाददाता, मऊ। नवरात्रि के प्रथम दिवस पर डी.सी.एस.के.पी.जी. कॉलेज मऊ में महिला कल्याण विभाग और पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 (नारी सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन) अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन और वन स्टाफ सेंटर की टीम द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं एवं संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल व व्यापक देखभाल और सहायता प्रदान करना है। उनके द्वारा महिलाओं के लिए चल रहे हैं विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन नंबर) 1090 वूमेन पावर लाइन) एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना,बाल सेवा योजना,निराश्रित विधवा पेंशन योजना,सखी वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया। कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सर्वेश पांडेय एवं समस्त स्टाफ और हब फॉर इम्पावरमेंट से डिस्ट्रिक्ट मिशन कॉर्डिनेटर अर्चना राय,मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता मीरा यादव,जेंडर स्पेशलिस्ट तृप्ति राय,जेन्डर स्पेशलिस्ट राखी राय,एम टी एस शाहबाज अली एवं पुलिस विभाग की टीम विद्यालय के समस्त एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
महिला कल्याण विभाग और पुलिस विभाग ने मिशन शक्ति 5.0 नारी सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन अभियान के तहत किया जागरूक
सितंबर 22, 2025
0
Tags