डिविलियर्स ने उन टॉप-5 क्रिकेटरों का नाम लिया है जिनके साथ वह खेले और इसमें कोहली का नाम नहीं है। अपने 14 साल के करियर में डिविलियर्स ने कई दिग्गजों का सामना किया। उनसे जब अपने टॉप-5 क्रिकेटरों के बारे में पूछा गया तो उस लिस्ट में कोहली का नाम गायब था।