रौनापार, आजमगढ़ । श्री हवलदार सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी जमीन हरखोरी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के इण्टर नेट बैंकिग के द्वारा दिनांक 24.10.2024 को 1,85,097/- रुपये का साईबर फ्राड हुआ था। जिसके सम्बन्ध मे आवेदक द्वारा दिनांक 24.10.24को साईबर क्राईम पोर्टल पर शिकायत नं0 3311024xxxxxx दर्ज कराया गया । श्री हवलदार सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी जमीन हरखोरी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत संख्या 3311024xxxxxxx दर्ज कराया गया कि आवेदक के साथ कुल 1,85,097/- रुपये का साईबर फ्राड हुआ है। शिकायत दर्ज होने के उपरान्त NCRP पोर्टल द्वारा आवेदक का कुल 40,000/- हजार रुपये कुल 05 खातो मे होल्ड कर दिया गया। पैसा होल्ड होने के उपरान्त मा0 न्यायालय से पैसा वापस कराने हेतु कोर्ट आर्डर प्राप्त किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए आवेदक का पैसा आवेदक के खाते मे दिनांक 20.09.25 को वापस कर दिया गया।